आगंतुक गणना

4519505

देखिये पेज आगंतुकों

ICAR-CISH organized Graduation Day

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. में स्नातक दिवस का आयोजन

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., के मालदा स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान स्टेशन ने दिनांक 28 सितंबर, 2019 को स्नातक दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम में डॉ. पी.के. चक्रवर्ती (माननीय सदस्य, कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल, नई दिल्ली) मुख्य अतिथि के साथ भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थान से मैनेज, हैदराबाद के पाठ्यक्रम के तहत भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. कृषि विज्ञान केंद्र मालदा से सत्र 2017-18 में इनपुट डीलर्स के लिए कृषि विस्तार सेवा में एक वर्षीय डिप्लोमा (देसाई) का कोर्स करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

ICAR-CISH, Regional Research Station, Malda organized Graduation Day on 28.09.2019. The chief guest Dr. P.K. Chakrabarty (Honorable Member, Agriculture Scientists Recruitment Board, New Delhi) along with Director, ICAR-CISH, Dr. Shailendra Rajan and other dignitaries were present in the event. On this occasion, under the syllabus of MANAGE, Hyderabad, certificate was given to students that completed one year diploma (Desai) course from ICAR-CISH, KVK, Malda in Agricultural Extension Service for input dealers in 2017-18 session.